"निर्लज्ज बनकर घाटशिला उपचुनाव में वोट मांग रहा इंडी ठगबंधन", बाबूलाल मरांडी का बड़ा हमला

Edited By Khushi, Updated: 26 Oct, 2025 05:31 PM

the indi thugbandhan is shamelessly seeking votes in the ghatsila by election

रांची: झारखंड में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर बड़ा हमला बोला। मरांडी ने घाटशिला के दामपाड़ा हाट मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में पिछले 6 वर्षों से सत्ता सुख भोग रहा इंडी...

रांची: झारखंड में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर बड़ा हमला बोला। मरांडी ने घाटशिला के दामपाड़ा हाट मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में पिछले 6 वर्षों से सत्ता सुख भोग रहा इंडी ठगबंधन निर्लज्ज ठगबंधन है और ये लोग निर्लज्जता से उपचुनाव में फिर जनता से वोट मांग रहे।

"हेमंत सरकार किस मुंह से अपने को अबुआ सरकार का मुखिया बोलते हैं"
मरांडी ने कहा कि पिछले 6 वर्षों में राज्य में कोई विकास नहीं हुआ। केवल लूट हो रही है। मुख्यमंत्री के संरक्षण में दलाल, बिचौलिए राज्य के बालू, खनिज, लोहा, कोयला लुट रहे। मरांडी ने कहा कि आज अस्पताल में दवाई नहीं, डॉक्टर नहीं, नर्स नहीं, एंबुलेंस नहीं, स्कूल में शिक्षक नहीं, गरीबों के वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन तक बंद हैं और मईया सम्मान की राशि तो रोहिंग्या, बांग्लादेशी भी लूट ले रहे। मरांडी ने कहा कि आज गरीबों को घर बनाने के लिए बालू नहीं मिल रहे। गरीब आदमी का बालू भरा ट्रैक्टर थानेदार पकड़ लेता है। पैसा वसूलता है और दलाल बिचौलियों का हाइवा पुलिस कभी नहीं पकड़ती है क्योंकि इनसे थाना पुलिस की मिलीभगत है। मरांडी ने कहा कि राज्य का युवा आज दर- दर की ठोकर खा रहा है। परीक्षाएं रद्द हो जाती हैं। युवाओं को न नौकरी मिल रही न बेरोजगारी भत्ता। उन्होंने कहा कि आज आदिवासियों की जमीन लूट ली जा रही। बहन- बेटियां असुरक्षित हैं। फिर हेमंत सरकार किस मुंह से अपने को अबुआ सरकार का मुखिया बोलते हैं।

"राज्य सरकार को सबक सिखाने का अवसर है"
मरांडी ने कहा कि पूरे घाटशिला क्षेत्र में बांग्लादेशी रोहिंग्या घुसपैठियों हेमंत सरकार के संरक्षण में बसाए जा रहे। क्षेत्र की डेमोग्राफी बदल रही है। मरांडी ने कहा कि झारखंड के आदिवासी, मूलवासी, दलित पिछड़े सभी की चिंता अगर किसी ने की तो वह भारतीय जनता पार्टी है। कहा कि उपचुनाव में झारखंड की जनता घाटशिला के मतदाताओं की ओर देख रही है। भले ही इस उपचुनाव से सरकार नहीं बननी है, लेकिन राज्य सरकार को सबक सिखाने का अवसर है। अब राज्य की जनता लूट, भ्रष्टाचार दलाली माफियागिरी को बर्दाश्त करने वाली नहीं है। उन्होंने एनडीए प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को भरी मतों से जीत दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं से हर मतदाता के घर- घर जाने का आह्वान किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!