Edited By Khushi, Updated: 26 Apr, 2025 04:39 PM

Dhanbad News: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी बीच आतंकियों के जारी स्केच से मिलते-जुलते 2 लोगों को शुक्रवार की देर रात पटना में देखा गया। वहीं, पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच अब...
Dhanbad News: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी बीच आतंकियों के जारी स्केच से मिलते-जुलते 2 लोगों को शुक्रवार की देर रात पटना में देखा गया। वहीं, पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच अब झारखंड के धनबाद तक पहुंच गई है।
एटीएस की टीम सबसे पहले वासेपुर के नूरी मस्जिद के पास पहुंची और वहां सघन छानबीन की। इसके बाद गफ्फार कॉलोनी की अमन सोसायटी और वासेपुर बाईपास रोड सहित कई स्थानों पर दबिश दी गई। इसी दौरान शहर के बैंक मोड़ और भूली थाना क्षेत्र में भी जांच अभियान चलाया गया।जानकारी के मुताबिक वासेपुर स्थित शमशेर नगर में एटीएस की टीम ने छापेमारी करते हुए पति-पत्नी को हिरासत में लिया है। छापेमारी के दौरान दंपति के घर से कई धार्मिक किताबें और अन्य दस्तावेज भी बरामद किये गये हैं।
इसके अलावा टीम ने 2 युवकों को भी हिरासत में लिया है। इनमें युसूफ और कौशल शामिल हैं। एटीएस द्वारा की जा रही यह छापेमारी पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े होने की चर्चा हैं।