Edited By Khushi, Updated: 18 Apr, 2025 05:47 PM

Jharkhand News: केंद्र सरकार द्वारा लाए गए वक्फ संशोधन कानून को वापस लेने की मांग को लेकर धनबाद के नया बाजार वासेपुर इलाके में जुमे की नमाज के बाद एक बड़ा जुलूस निकाला गया।
Jharkhand News: केंद्र सरकार द्वारा लाए गए वक्फ संशोधन कानून को वापस लेने की मांग को लेकर धनबाद के नया बाजार वासेपुर इलाके में जुमे की नमाज के बाद एक बड़ा जुलूस निकाला गया।
इस दौरान सड़कों पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उतरकर वक्फ संशोधन कानून का विरोध किया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। शहर काजी मो यूनुस रजा फैजी एवं अन्य प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून एक काला कानून है। इसे केंद्र सरकार को वापस लेना पड़ेगा। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर तल्ख टिप्पणी की है। कई प्रावधानों को गैर संवैधानिक बताया है।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आर्टिकल 26 हमें जो अधिकार देता है उसे छीनने की कोशिश केंद्र सरकार कर रही है और हम इसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसका विरोध देश के कोने में देखने को मिलेगा और मोदी जी को यह कानून वापस लेना ही पड़ेगा।