ब्रेक फेल होने पर ट्रेन में लगी भीषण आग, धुएं के बीच यात्रियों में मची भगदड़; जान बचाने के लिए चलती ट्रेन से कूदे लोग

Edited By Khushi, Updated: 19 Apr, 2025 12:54 PM

this train caught fire in jharkhand after its brakes failed

Jharkhand News: टाटानगर-खड़गपुर मेमू ट्रेन (Tatanagar-Kharagpur MEMU train) में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब ट्रेन के ब्रेक फेल हो गए। ब्रेक फेल होने से ट्रेन में आग लग गई जिससे यात्रियों में भगदड़ मच गई।

Jharkhand News: टाटानगर-खड़गपुर मेमू ट्रेन (Tatanagar-Kharagpur MEMU train) में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब ट्रेन के ब्रेक फेल हो गए। ब्रेक फेल होने से ट्रेन में आग लग गई जिससे यात्रियों में भगदड़ मच गई।

लोग जान बचाने के लिए चलती ट्रेन से कूदे
दरअसल, टाटानगर-खड़गपुर मेमू ट्रेन में तकनीकी खराबी के कारण ट्रेन के ब्रेक फेल हो गए जिससे ट्रेन में आग लग गई। ट्रेन अनियंत्रित होकर आगे बढ़ती रही। आग की लपटें भी तेज होने लग गई। चालक ने हरसंभव प्रयास किया ताकि ब्रेक लग सके, लेकिन ब्रेक नहीं लगी। आग की लपटों और धुएं के बीच यात्रियों में भगदड़ मच गई। पूरी ट्रेन में अफरा -तफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए चलती ट्रेन से कूद पड़े। महिलाएं अपने बच्चों को गोद में लेकर इधर-उधर भागने लगीं तो बुजुर्ग यात्री सहायता की गुहार लगाने लगे। चालक और सहायक कर्मचारियों ने ट्रेन को घाटशिला स्टेशन के समीप रोकने में सफलता हासिल की, लेकिन तब तक ट्रेन का एक हिस्सा आग की चपेट में आ चुका था।

आक्रोशित यात्रियों ने किया हंगामा 
घाटशिला स्टेशन पर इकट्ठे होकर आक्रोशित यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। आक्रोशित यात्रियों ने रेल प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की। आक्रोशित यात्रियों ने आरोप लगाया कि ट्रेन की रखरखाव प्रक्रिया में लापरवाही बरती गई, जिसके कारण यह दुर्घटना घटी। वहीं, घटना के दौरान ट्रेन से कूदे यात्रियों को चोटें आईं हैं और कुछ यात्रियों के सामान ट्रेन में ही छूट गए। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

93/2

9.5

Delhi Capitals

203/8

20.0

Gujarat Titans need 111 runs to win from 10.1 overs

RR 9.79
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!