Edited By Khushi, Updated: 16 Apr, 2025 02:18 PM
Jamshedpur News: झारखंड के जमशेदपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जहां एक सांड ने एक घर के बेडरूम तक पहुंचकर जमकर उत्पात मचाया। दरअसल, दो सांड की लड़ाई में एक सांड घर का गेट खुला देख सीधे तीसरी मंजिल तक चढ़ गया।
Jamshedpur News: झारखंड के जमशेदपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जहां एक सांड ने एक घर के बेडरूम तक पहुंचकर जमकर उत्पात मचाया। दरअसल, दो सांड की लड़ाई में एक सांड घर का गेट खुला देख सीधे तीसरी मंजिल तक चढ़ गया।
घर के बेडरूम तक पहुंचे सांड ने जमकर उत्पात मचाया। सांड ने अपनी पूरी ताकत के साथ तहलका मचाया। सांड बेहद ही मनमौजी जानवर होता है। वह किसी के घर में घुसने से जरा-भी गुरेज नहीं करता है। यही कारण है एक घर में सांड घुस आया है न सिर्फ सांड घर में घुसा, बल्कि उसने वहां पर उत्पात भी मचाया।
सांड को इस प्रकार घर में घुसा देख लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, लेकिन मजाल किसी की कि कोई उस सांड को टच भी कर सके। सांड को क्रेन के जरिये उतारा गया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने मोबाइल के कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड की।