Edited By Khushi, Updated: 28 May, 2025 12:50 PM

रांची: झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी द्वारा आयुष्मान भारत योजना को लेकर दिए गए बयान पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मैं किसी के दबाव में काम नहीं करता।
रांची: झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी द्वारा आयुष्मान भारत योजना को लेकर दिए गए बयान पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मैं किसी के दबाव में काम नहीं करता।
डॉ. अंसारी ने कहा कि राज्य में आयुष्मान भारत योजना के तहत अस्पतालों में भारी गड़बड़यिां सामने आई हैं। जांच जारी है और जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक किसी भी अस्पताल को भुगतान नहीं किया जाएगा। गलत भुगतान किसी हाल में नहीं किया जाएगा। इस फैसले से भाजपा नेता और उनसे जुड़े कई अस्पतालों में बौखलाहट है, क्योंकि उनमें से कई अस्पताल जांच के घेरे में हैं। अंसारी ने कहा कि मैं साफ कर देना चाहता हूं कि आयुष्मान भारत की आड़ में भ्रष्टाचार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। डॉ. अंसारी ने बाबूलाल मरांडी को आड़े हाथों लेते हुए कहा की मरांडी , अगर आप प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं तो तथ्यों और आंकड़ों के साथ बात करें। जब आपके पास विभागीय जानकारी ही नहीं है, तो अनाप-शनाप बयानबाजी करके जनता को दिग्भ्रमित क्यों कर रहे हैं? आप एक वरिष्ठ और गंभीर नेता हैं, आपकी बातों में भी गंभीरता होनी चाहिए। खासकर स्वास्थ्य जैसे संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
ईडी की कार्रवाई पर स्पष्टीकरण देते हुए डॉ. अंसारी ने कहा की ईडी की छापेमारी 04 अप्रैल को हुई, लेकिन कोई दस्तावेज जब्त नहीं किए गए। हमारी आपत्ति सिर्फ इतनी है कि जब तक ईडी हमें यह नहीं बताएगी कि जांच में क्या पाया गया है और कौन दोषी है, तब तक हम आगे की कार्रवाई कैसे करें? हमारा इरादा पारदर्शिता और न्याय के साथ कार्य करने का है, लेकिन विभागीय कार्य में बाधा पहुंचाई जा रही है। हमें काम करने दिया जाए ताकि सही अस्पतालों को जल्द भुगतान किया जा सके।