Edited By Harman, Updated: 19 May, 2025 02:10 PM

झारखंड के रांची से एक सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आ रही है। दरअसल यहां अपराधियों ने घर में घुसकर शख्स की हत्या कर दी।
Ranchi Crime News: झारखंड के रांची से एक सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आ रही है। दरअसल यहां अपराधियों ने घर में घुसकर शख्स की हत्या कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला कांके डैम इलाके का है। मृतक शख्स की पहचान रमेश उरांव के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि घर में कुछ बदमाश घुसे और रमेश उरांव को निशाना बनाया। अपराधियों ने रमेश उरांव को चाकूओं से गोद-गोद कर मार डाला। घटना के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए।
वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस घटना की गहनता से छानबीन कर रही है। हालांकि अभी घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका।