Edited By Khushi, Updated: 19 Nov, 2024 12:51 PM
कल यानी बुधवार को झारखंड में दूसरे और आखिरी चरण के चुनाव है। दुमका जिले में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार है। दुमका के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे और पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खरवार ने...
दुमका: कल यानी बुधवार को झारखंड में दूसरे और आखिरी चरण के चुनाव है। दुमका जिले में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार है। दुमका के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे और पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खरवार ने संयुक्त रूप से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से की गयी आवश्यक तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि जिले के सभी चार विधानसभा क्षेत्र के मतदाता अपने अपने मतदान केंद्रों पर 20 नवम्बर को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदाता मतदान कर सकेंगे। जबकि नक्सल प्रभावित क्षेत्र के रूप में चिह्नित शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के 10 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 से शाम 4 बजे तक ही मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने कहा कि जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र के मतदाता अपने अपने मतदान केन्द्रों पर निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी आवश्यक व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि चुनाव की घोषणा के बाद एमसीसी उल्लंघन से संबंधित एक भी मामला संज्ञान में नहीं आया है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव के तिथि की घोषणा के बाद आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के मद्देनजर 131 वारंट निष्पादित किये गये। इसमें 66 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। जबकि 65 वारंटियों ने पुलिस के दबाव में न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। वहीं, एक देसी कट्टा बरामद किया गया।
खरवार ने बताया कि जिले में 12 प्राथमिकी दर्ज की गयी तथा 806 लोगों के विरुद्ध बीएनएसएस की धारा 126 के तहत कार्रवाई की गयी तथा 387 लोगों से चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के बांड दाखिल करने की कार्रवाई की गयी। उन्होंने बताया कि इस दौरान 15 लाख 13 हजार रुपए नकद राशि जब्त किये गये। उन्होंने बताया कि 272119 लीटर शराब जब्त किए गए। इस तरह 7014 रुपए के देशी शराब तथा लगभग दस रुपए मूल्य के गांजा बरामद किया गया।