Edited By Harman, Updated: 21 Dec, 2024 09:18 AM
राजधानी रांची में शुक्रवार को पुलिस ने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए पैदल मार्च किया। इस दौरान स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान एवं गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं से बात की। साथ ही छेड़छाड़ के मामले को लेकर 100, 112 डायल कर तथा क्यूआर कोड के माध्यम से...
रांची: राजधानी रांची में शुक्रवार को पुलिस ने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए पैदल मार्च किया। इस दौरान स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान एवं गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं से बात की। साथ ही छेड़छाड़ के मामले को लेकर 100, 112 डायल कर तथा क्यूआर कोड के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए कहा।
एसपी (ग्रामीण) सुमित कुमार अग्रवाल ने स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान एवं गर्ल्स हॉस्टल में जाकर उनसे बात की तथा उनकी समस्याओं को सुना गया, साथ ही साथ कहीं पर छेड़-छाड़ का मामला आता है तो इस संबंध में उन्हें 100, 112 डायल कर तथा क्यूआर कोड के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए कहा गया। इसमें उनके नाम की गोपनीयता रखी जायेगी। अगर इस तरह का कोई मामला आता है और उस मामले में किसी भी पुलिस पदाधिकारी के द्वारा अगर लापरवाही बरती जाती है तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।
एसपी ने कहा कि अगर इस तरह के मामले लगतार किसी थाने में दर्ज हो रहे हैं और उस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है तो उक्त थाना प्रभारी पर भी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में उन्होंने सभी छात्रों और महिलाओं से अपील भी कि इस तरह के मामलों में शांत न रहे शिकायत दर्ज कराएं और अगर थाने में आपकी शिकायत नहीं सुनी जा रही है तो फिर उक्त थाना प्रभारी को सस्पेंड किया जाएगा।