Edited By Khushi, Updated: 15 Mar, 2025 05:46 PM

Wrestler Holi: होली पर किसी ने पानी की होली खेली तो किसी ने तिलक की, तो किसी ने रंग-अबीर के साथ होली का आनंद लिया। देहाती होली की तो बात ही अलग है जो गांव में खेली जाती है, लेकिन पहलवान होली (Wrestler Holi) तो शायद अब तक कही नहीं खेली जाती होगी।...
Wrestler Holi: होली पर किसी ने पानी की होली खेली तो किसी ने तिलक की, तो किसी ने रंग-अबीर के साथ होली का आनंद लिया। देहाती होली की तो बात ही अलग है जो गांव में खेली जाती है, लेकिन पहलवान होली (Wrestler Holi) तो शायद अब तक कही नहीं खेली जाती होगी। इसका नजारा जमशेदपुर के बिरसानगर में देखा गया।
बिरसानगर में युवाओं ने कीचड़ से होली खेली। युवाओं ने बताया कि कीचड़ के साथ खेलने को पहलवान होली (Wrestler Holi) कहते हैं। इसमें कीचड़ में होली खेलने के साथ नाचते हैं और गाना बंद होते ही आपस में उठा-पटक भी किया जाता है जिसे पहलवान होली कहते हैं। यह आदिवासी गीतों के साथ कीचड़ में होली खेलते हुए पहलवानी करते हुए मनाया जाता है।