हुड़दंगियों पर लगाम लगाएगी Jharkhand पुलिस, होली और जुमा पर प्रशासन अलर्ट, पूरे राज्य में तैनात 10 हजार से अधिक पुलिसकर्मी

Edited By Khushi, Updated: 13 Mar, 2025 04:42 PM

jharkhand police will control the hooligans administration alert on holi

Jharkhand News: कल यानी शुक्रवार को होली (Holi) का त्यौहार मनाया जाएगा। इसी दिन रमजान (Ramzan) का दूसरा जुम्मा भी है। रमजान और होली पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर झारखंड पुलिस ने विशेष तैयारी कर ली है।

Jharkhand News: कल यानी शुक्रवार को होली (Holi) का त्यौहार मनाया जाएगा। इसी दिन रमजान (Ramzan) का दूसरा जुम्मा भी है। रमजान और होली पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर झारखंड पुलिस ने विशेष तैयारी कर ली है। रमजान और होली को लेकर झारखंड पुलिस अलर्ट है। डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर राज्यभर में अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है। 

रमजान और होली को लेकर झारखंड पुलिस अलर्ट

जानकारी के मुताबिक, राज्य के सभी जिले में 10 हजार के करीब अतिरिक्त पुलिस बलों को तैनात किया गया है। सभी थाना प्रभारियों को भी अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने पीसीआर, टाइगर पुलिस और बीट पुलिस से भी लगातार संपर्क स्थापित करते रहने का निर्देश दिया गया है। वहीं, बात करें राजधानी रांची की तो यहां 2000 अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि इस वर्ष होली के दिन रमजान का जुमा भी है। इसके चलते सुरक्षा इंतजामों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है ताकि किसी तरह का कोई विवाद न हो। एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि सभी थानों में क्विक रिस्पांस टीम (QRT) भी तैनात की गई है जो किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई कर सके। संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है और थाना प्रभारियों को लगातार अपने-अपने पीसीआर, टाइगर पुलिस और बीट पुलिस से संपर्क बनाए रखने का निर्देश दिया गया है। एसपी ने बताया कि पुलिस कर्मियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि वे सुरक्षा में मुस्तैद रहें और होली के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पूरी सतर्कता बरतें। उन्होंने कहा कि रांची पुलिस ने होली के दौरान शांति बनाए रखने की पूरी जिम्मेदारी ले ली है।

बता दें कि इस साल होली के दिन रमजान का जुमा भी पड़ रहा है। होली और जुमे की नमाज को देखते हुए देशभर में पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। होली और जुमे की नमाज को देखते हुए कई राज्यों में मस्जिद तिरपाल और पन्नी से ढक दिया गया है। ताकि, होली खेलने के दौरान मस्जिदों पर रंग-गुलाल ना पड़े और अमन-चैन कायम रहे। इतना ही नहीं, होली के मद्देनजर संवेदनशील जिलों में जुमे की नमाज का समय भी बदल गया है। साथ ही, भारी पुलिस फोर्स भी तैनात की गई है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!