Edited By Nitika, Updated: 26 Oct, 2022 10:05 AM

बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले धनबाद मंडल के कोडरमा और मानपुर रेलखंड के बीच गुरपा स्टेशन पर बुधवार की सुबह कोयले से लदी एक मालगाड़ी के 53 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके कारण इस रेल मार्ग पर यातायात बाधित हो गया।
पटनाः बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले धनबाद मंडल के कोडरमा और मानपुर रेलखंड के बीच गुरपा स्टेशन पर बुधवार की सुबह कोयले से लदी एक मालगाड़ी के 53 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके कारण इस रेल मार्ग पर यातायात बाधित हो गया।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि सुबह छह बजकर 24 मिनट पर हुए इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि बरवाडीह, गया, नेसुचबो गोमो और धनबाद से दुर्घटना राहत यान और अधिकारियों के दल को घटनास्थल भेजा गया है।
