Edited By Harman, Updated: 07 Dec, 2024 01:00 PM

मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड का जजुआर मध्य पंचायत ने ना सिर्फ पूरे राज्य में बल्कि देशभर में अपना नाम रोशन किया है। देश भर के पंचायत मानकों में कटरा प्रखंड का जजुआर मध्य पंचायत को तीसरा स्थान मिला है।
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड का जजुआर मध्य पंचायत ने ना सिर्फ पूरे राज्य में बल्कि देशभर में अपना नाम रोशन किया है। दरअसल देश भर के पंचायत मानकों में कटरा प्रखंड का जजुआर मध्य पंचायत को तीसरा स्थान मिला है। वहीं इस उपलब्धि पर पूरे पंचायत में खुशी का माहौल है।
11 दिसंबर को मिलेगी इनाम की राशि
बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा पंचायत के मुखिया सुमन नाथ ठाकुर को सम्मानित किया जाएगा। सम्मान के तौर पर 25 लाख की राशि भी दी जाएगी। अब इसके लिए दिल्ली के विज्ञान भवन में 11 दिसंबर को कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
पंचायत के मुखिया ने इस उपलब्धि का श्रेय ग्रामीणों को दिया
वहीं, इस मामले को लेकर पंचायत के मुखिया सुमन नाथ ठाकुर ने बताया कि स्वस्थ गांव को लेकर देश में मुजफ्फरपुर का कटरा प्रखंड का जजुआर मध्य पंचायत का तीसरा स्थान आया है। 11 दिसंबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में कार्यक्रम का आयोजन होना है। राष्ट्रपति के द्वारा सम्मानित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इसका श्रेय सबसे पहले हम अपने समस्त ग्रामीणों को देंगे। आज उन्हीं की देन है कि सभी योजनाओं को धरातल पर लेकर आ रहे हैं। आगे भी बेहतर कार्य करेंगे, जिससे देश में हमारे पंचायत का नाम रौशन होगा।