Edited By Swati Sharma, Updated: 17 Dec, 2024 02:00 PM
बिहार में दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र में गश्ती के दौरान (डायल 112) पुलिस की गाड़ी के सड़क किनारे पानी भरे गड्ढा में पलट जाने से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, तथा चालक समय दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।
दरभंगा: बिहार में दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र में गश्ती के दौरान (डायल 112) पुलिस की गाड़ी के सड़क किनारे पानी भरे गड्ढा में पलट जाने से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, तथा चालक समय दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।
गश्ती से लौट रही डायल 112 की गाड़ी पलटी
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान देर रात जलवारा गांव से सिमरी थाना वापस आने के दौरान 112 पुलिस जीप सड़क के नीचे पानी भरे गड्ढा में पलट गयी। इस घटना में एक पुलिसकर्मी शेखर पासवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चालक पुलिसकर्मी जी. के. झा और अर्चना कुमारी घायल हो गई, जिन्हें इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों ने बताया कि मृतक शेखर पासवान बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रघेपुरा गांव का रहने वाला था और अगले वर्ष ही सेवानिवृत होने वाला था। पोस्टमार्टम के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।