Edited By Ramanjot, Updated: 03 Dec, 2025 08:12 AM

बिहार में ठंड ने दस्तक दे दी है और मौसम अचानक करवट लेने वाला है। Patna Meteorological Centre के अनुसार, एक Active Western Disturbance के प्रभाव से राज्य के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज होने की संभावना है।
Bihar Weather Today: बिहार में ठंड ने दस्तक दे दी है और मौसम अचानक करवट लेने वाला है। Patna Meteorological Centre के अनुसार, एक Active Western Disturbance के प्रभाव से राज्य के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज होने की संभावना है। अगले 4–5 दिनों में रात का तापमान लगभग 3°C तक नीचे जा सकता है। विभाग के मुताबिक, दिसंबर का महीना पिछले साल से ज्यादा ठंडा रहने वाला है।
आने वाले दिनों में तापमान में 2–4°C की और गिरावट संभव
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 2–4°C तक की और गिरावट हो सकती है। हालांकि अधिकतम तापमान में फिलहाल किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है। पिछले 24 घंटों में राज्य का मौसम शुष्क रहा। मोतिहारी में अधिकतम तापमान 28°C, जबकि किशनगंज में न्यूनतम तापमान 11.8°C दर्ज किया गया। कई जिलों में तापमान सामान्य के आसपास बना हुआ है।
उत्तर बिहार में कोहरे का खतरा बढ़ा, विजिबिलिटी घट सकती है
मौसम विभाग ने चेताया है कि उत्तर बिहार में कोहरे का असर और बढ़ सकता है। अगले दो दिनों तक सुबह के समय हलक़े से मध्यम कोहरे की स्थिति रहेगी, जिससे विजिबिलिटी कम हो सकती है। पूर्णिया में घने कोहरे की वजह से दृश्यता 500 मीटर तक पहुंच गई। वाहन चालकों को सुरक्षित दूरी और कम गति से वाहन चलाने की सलाह दी गई है।
कोल्ड वेव की तैयारियाँ करें, बुजुर्गों और बच्चों पर रहे विशेष ध्यान
राज्य में Cold Wave Warning जारी की गई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस साल दिसंबर की ठंड पिछले वर्ष की तुलना में ज्यादा तीखी होगी। ऐसे में बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों को खास सावधानी रखने की जरूरत है।