Edited By Harman, Updated: 04 Dec, 2025 08:56 AM

दरभंगा: बिहार में दरभंगा जिले के मोरो थाना में पदस्थापित दारोगा को महिला गृह रक्षक के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में निलंबित कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक दिसंबर की रात मोरो थाना में कार्यरत एक महिला गृहरक्षक के रुम में घुसकर उसके साथ...
दरभंगा: बिहार में दरभंगा जिले के मोरो थाना में पदस्थापित दारोगा को महिला गृह रक्षक के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में निलंबित कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक दिसंबर की रात मोरो थाना में कार्यरत एक महिला गृहरक्षक के रुम में घुसकर उसके साथ थाने में पदस्थापित दारोगा रौशन कुमार ने छेड़खानी की। इस सन्दर्भ में वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर पीड़िता के आवेदन पर मोरो थाना में आरोपी दारोगा विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।
मोरो थानाध्यक्ष दिव्य ज्योति अवकाश पर थी। इस अवधि में दारोगा रोशन कुमार प्रभारी थानाध्यक्ष के दायित्व में थाना में थे। एक दिसंबर की रात आठ बजे आरोपी दारोगा थाना परिसर में अवस्थित पुलिसकर्मियों के बैरक में जाकर महिला गृहरक्षक के लिए बने कक्ष में प्रवेश कर गया और उसके साथ छेड़खानी करने लगे। पीड़िता के विरोध और हल्ला करने पर अन्य पुलिसकर्मियों को आता देख दारोगा वहां से निकल गया। पीड़ित महिला गृह रक्षक द्वारा इसकी सूचना जिला के वरीय पुलिस अधिकारियों को दी गई।
आरोपी दारोगा पर FIR दर्ज
सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को जिला से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर दरभंगा ने मोरो थाना पहुंचकर मामले की जानकारी ली और इस घटना के संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया। इस बीच थानाध्यक्ष दिव्य ज्योति भी अवकाश समाप्त कर थाने पर आ गई। वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पीड़ित के आवेदन पर आरोपी दारोगा के विरुद्ध कार्यस्थल पर कार्यरत महिला गृहरक्षक से छेड़खानी करने समेत अन्य कई धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। बुधवार को थानाध्यक्ष ने पीड़िता को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायालय से पीड़िता का चिकित्सकीय जांच कराने और न्यायायिक दण्डाधिकारी के समक्ष भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 183 के तहत वयान कलमबद्ध कराने का निवेदन किया है, जहां अग्रेत्तर कारर्वाई की जा रही है। इस बीच वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी, जला रेड्डी ने आरोपी दारोगा रौशन कुमार को निलंबित कर दिया है।
SI तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित
इस संबंध में मोरो थानाध्यक्ष द्वारा रौशन कुमार के विरूद्ध कारर्वाई करने के संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक, को प्रतिवेदन समर्पित किया गया।समर्पित प्रतिवेदन के आधार पर रौशन कुमार को तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित किया गया है तथा उसका मुख्यालय पुलिस केन्द्र, दरभंगा बनाया गया है।