Edited By Swati Sharma, Updated: 25 Apr, 2025 12:32 PM

Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नाले में एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला। वहीं, शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच...
Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नाले में एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला। वहीं, शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के खाजेकलां थाना क्षेत्र के पश्चिम दरवाजा मोर्चा स्थित पश्चिम सिटी मोट का है, जहां से पुलिस ने शव बरामद किया है। मृतक युवक की पहचान आलमगंज थाना क्षेत्र के बेलवरगंज सिंधुआ टोली मोहल्ला निवासी शुभम कुमार के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों में बताया कि शुभम गुरुवार देर रात तक घर नहीं आया, जिसके बाद उसकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। छानबीन के दौरान परिजनों को पता चला कि एक युवक की हत्या कर पश्चिम सिटी मोट नाले में शव को फेंका गया है। इसके बाद वह वहां पर पहुंचे तो शव पड़ा हुआ था, जिसे देखते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों और परिजनों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि पहले बदमाशों ने ईंट पत्थर से कूच कर युवक की हत्या की और फिर शव को नाले में फेंक कर मौके से फरार हो गए। थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि अभी तक हत्या की वजह स्पष्ट नहीं है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।