Edited By Swati Sharma, Updated: 14 May, 2025 01:31 PM

Unique Marriage: बिहार के दरभंगा जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी ही पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी। दरअसल, पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया था, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया। वहीं, अब इस शादी की चर्चा पूरे...
Unique Marriage: बिहार के दरभंगा जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी ही पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी। दरअसल, पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया था, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया। वहीं, अब इस शादी की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के सिमरी थानाक्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर के गायघाट प्रखंड के बेरुआ गांव निवासी खुशी कुमारी ने 2021 में सिमरी थाना क्षेत्र के बनौली गांव निवासी राजू कुमार के साथ लव मैरिज की थी। इसके बाद दोनों खुशी-खुशी रहने लगे और फिर उनका एक बेटा हुआ। राजू कुमार दिल्ली में मजदूरी करता था। 2024 में खुशी अपने पति के साथ दिल्ली आ गई और यही रहने लगी। इस दौरान उसको पड़ोसी बुलेट कुमार, जोकि पश्चिम चंपारण का रहने वाली है, उससे प्यार हो गया। हालांकि इसकी भनक जब खुशी के पति को लगी तो वह पत्नी और बच्चे को घर छोड़ आया। लेकिन, खुशी का अपने प्रेमी के बिना मन नहीं लगा तो उसने उसको मिलने के लिए अपने घर बुला लिया। इसी समय उसका पति वहां आ गया और दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद महिला के प्रेमी को घरवालों ने बंधक लिया और उसकी जमकर पिटाई की।
पति को छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई महिला
वहीं, महिला का पति दोनों को समाज के लोगों और पुलिस के सामने लेकर पहुंचा। सभी ने महिला को समझाने की काफी कोशिश की।लेकिन, खुशी ने पति के साथ रहने से इनकार कर दिया और प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जताई। इसके बाद परिवार और पत्नी की रजामंदी से पति ने प्रेमी संग पत्नी की शादी करवा दी और फिर महिला खुशी-खुशी अपने बेटे पुत्र और पति को छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई। वहीं, अब इस शादी की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है। लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।