Edited By Ramanjot, Updated: 25 Oct, 2024 12:09 PM
पटना जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार को जारी एक पत्र के अनुसार, ‘‘दीवाली के दौरान वायु प्रदूषण को रोकने के लिए पटना और तीन अन्य शहरों गया, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर में हरित पटाखों सहित सभी प्रकार के पटाखों की बिक्री या उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इन...
पटना: बिहार सरकार (Bihar Government) ने दिवाली के दौरान वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए पटना और तीन अन्य शहरों गया, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर में हरित पटाखों सहित सभी प्रकार के पटाखों की बिक्री या इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है।
पटना जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार को जारी एक पत्र के अनुसार, ‘‘दीवाली के दौरान वायु प्रदूषण को रोकने के लिए पटना और तीन अन्य शहरों गया, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर में हरित पटाखों सहित सभी प्रकार के पटाखों की बिक्री या उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इन सभी शहरों में परिवेशी वायु गुणवत्ता बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के निर्देश के बाद यह फैसला लिया गया है।''
बिहार के अन्य शहरों में दिवाली पर केवल हरे या पर्यावरण के अनुकूल पटाखों की अनुमति होगी। जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एनजीटी के आदेश के अनुपालन के लिए इन शहरों को पटाखों की बिक्री का लाइसेंस जारी नहीं किया जाएगा।