Edited By Swati Sharma, Updated: 23 Oct, 2024 04:07 PM
बिहार में विधानसभा की चार सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि से कुछ दिन पहले, प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने बुधवार को ऐलान किया कि वह दो सीट पर अपने उम्मीदवार बदल रही है। भोजपुर जिले के मुख्यालय आरा में एक...
आरा: बिहार में विधानसभा की चार सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि से कुछ दिन पहले, प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने बुधवार को ऐलान किया कि वह दो सीट पर अपने उम्मीदवार बदल रही है।
भोजपुर जिले के मुख्यालय आरा में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान पार्टी ने कहा कि तरारी सीट से सेना के पूर्व उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल श्री कृष्ण सिंह की जगह अब सामाजिक कार्यकर्ता किरण सिंह चुनाव लड़ेंगी। पिछले सप्ताह ही सिंह की उम्मीदवारी की घोषणा काफी धूमधाम से की गई थी।
पार्टी ने यह भी कहा कि बेलागंज सीट से शिक्षाविद खिलाफत हुसैन की जगह पूर्व पंचायत मुखिया मोहम्मद अमजद को उम्मीदवार बनाया जा रहा है। यह घोषणा किशोर और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज भारती की मौजूदगी में की गई।