Edited By Ramanjot, Updated: 16 Nov, 2024 01:21 PM
बिहार सक्षमता (CTT) 2 परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। बिहार बोर्ड चेयरमैन आनंद किशोर ने इसकी घोषणा की है। परिणाम के अनुसार, कक्षा 1 से 5 में 81.42 फीसदी छात्र पास हुए हैं, जबकि 6 से 8 में 81.41 फीसदी छात्र पास हुए। इसी तरह कक्षा 9 से 10 में 84.20...
पटनाः बिहार सक्षमता (CTT) 2 परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। बिहार बोर्ड चेयरमैन आनंद किशोर ने इसकी घोषणा की है। परिणाम के अनुसार, कक्षा पहली से पांचवी तक 81.42 फीसदी शिक्षक पास हुए हैं, जबकि 6 से 8 तक 81.41 फीसदी पास हुए। नौवीं से दसवीं में 84.20 फीसदी और 11वीं से 12वीं में 71.4 प्रतिशत नियोजित शिक्षक सफल हुए। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsebsakshamta.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
इसके अलावा बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सक्षमता परीक्षा 3.0 की घोषणा भी कर दी। उन्होंने कहा कि सक्षमता परीक्षा फेज-3 के लिए 26 से 31 दिसंबर के बीच परीक्षा होगी। बिहार बोर्ड की आरे से 25 नवंबर को विज्ञापन जारी किया जाएगा।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले बिहार सक्षमता की आधिकारिक वेबसाइट bsebsakshamta.com पर जाएं।
- होमपेज पर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा, आवश्यक विवरण दर्ज करें।
- चित्र में दिखाए अनुसार कैप्चा कोड भरें और लॉगिन पर क्लिक करें।
- BSEB सक्षमता परीक्षा परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- परिणाम की एक प्रति डाउनलोड करें