"मैं राहुल गांधी का सहयोगी हूं, अगर बिहार चुनाव में टिकट चाहिए तो...", कांग्रेस नेता को ठगों ने लगाया 2 लाख का चूना

Edited By Swati Sharma, Updated: 05 Apr, 2025 11:19 AM

bihar congress leader duped of lakhs of rupees

Bihar News: कांग्रेस नेता प्रवीण कुशवाहा (Praveen Kushwaha) से बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) में टिकट और पार्टी में उपाध्यक्ष का पद दिलाने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का सहयोगी बताने वाले एक व्यक्ति ने कथित तौर...

Bihar News: कांग्रेस नेता प्रवीण कुशवाहा (Praveen Kushwaha) से बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) में टिकट और पार्टी में उपाध्यक्ष का पद दिलाने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का सहयोगी बताने वाले एक व्यक्ति ने कथित तौर पर 2  लाख रुपये की धोखाधड़ी की। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

कुशवाहा ने आरोपी को किया था 2 लाख का भुगतान

पुलिस ने बताया कि कुशवाहा ने आरोपी को दो लाख रुपए का भुगतान किया था। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) के सदस्य कुशवाहा ने पुलिस को बताया उन्हें एक फोन आया जिसमें फोन करने वाले ने खुद को गांधी का सहयोगी कनिष्क सिंह बताया और दो लाख रुपये के बदले में उन्हें विधानसभा चुनाव में टिकट और उपाध्यक्ष पद दिलाने का वादा किया। पुलिस ने एक बयान में कहा कि ‘‘धोखेबाज'' ने कुशवाहा को दिल्ली आने के लिए भी कहा। साथ ही आरोपी ने नेता से पटना के एक होटल में नकदी पहुंचाने के लिए कहा था।

बयान में कहा गया, ‘‘जब आरोपी के साथ आए व्यक्ति को रकम सौंपी गई तो उसने तुरंत वहां से भागने की कोशिश की।'' इसमें कहा गया कि आरोपी रजत मालन को वहां मौजूद लोगों ने तुरंत पकड़ लिया। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। बयान में कहा गया कि गांधी मैदान पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

135/5

18.0

Delhi Capitals

183/6

20.0

Chennai Super Kings need 49 runs to win from 1.6 overs

RR 7.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!