Edited By Geeta, Updated: 27 Apr, 2025 06:58 PM

pahalgam terror attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (pahalgam terror attack) में हुए आंतकी हमले को लेकर लोगों में रोष है। वहीं इस बीच बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर बड़ा बयान दे दिया है।
pahalgam terror attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (pahalgam terror attack) में हुए आंतकी हमले को लेकर लोगों में रोष है। वहीं इस बीच बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी ने बिहार में जिस आक्रोश के साथ आतंकियों को मिट्टी में मिलाने की बात कही है, उस हिसाब से मैं दावा करता हूं कि 2025 के बाद इस पृथ्वी से पाकिस्तान देश का नाम मिट जायेगा।
‘पाकिस्तान के चार भाग करेंगे पीएम मोदी’- निशिकांत दुबे का दावा
बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि, पाकिस्तान के पास कश्मीर का जो हिस्सा है उसे हम वापस लेकर रहेंगे। लेकिन, पाकिस्तान खंडित होकर बलूचिस्तान,पख्तूनिस्तान और पंजाब देश बनेगा। 2025 में प्रधानमंत्री मोदी ने अगर पाकिस्तान को चार भागों नहीं किया तो फिर आप कहियेगा कि बीजेपी वाले झूठा आश्वासन देकर जाते हैं। यही हमारी गारंटी है और इसी विश्वास के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं।
बीजेपी सांसद ने बाबा बैद्यनाथ धाम में की पूजा-अर्चना
बता दें कि, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने ये सभी बाते देवघर जिले के महेशमारा में रेलवे हाल्ट के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने 2 मिनट का मौन रखकर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये देशवासियों के प्रति शोक प्रकट किया। बीजेपी सांसद ने बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना भी की।