Edited By Ramanjot, Updated: 22 Mar, 2025 10:55 AM

Bihari students attacked in Punjab: बिहार भारतीय जनता पार्टी (BJP) अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल (Dilip Jaiswal) ने पंजाब के बठिंडा में गुरु काशी विश्वविद्यालय परिसर (Guru Kashi University Campus) में बिहार के छात्रों पर हुए हमले (Bihari students...
Bihari students attacked in Punjab: बिहार भारतीय जनता पार्टी (BJP) अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल (Dilip Jaiswal) ने पंजाब के बठिंडा में गुरु काशी विश्वविद्यालय परिसर (Guru Kashi University Campus) में बिहार के छात्रों पर हुए हमले (Bihari students attacked) की कड़े शब्दों में निंदा की है।
"छात्रों के खून बहने को कभी स्वीकार नहीं करेगी BJP"
डा.दिलीप जायसवाल ने शुक्रवार को पंजाब सरकार को चेतावनी भी दी है कि शिक्षा के मंदिर में छात्रों के खून बहने को भाजपा कभी स्वीकार नहीं करेगी, चाहे वह छात्र बिहार के हों या किसी अन्य प्रदेश के हों। डॉ. जायसवाल ने कहा कि जिस तरह की सूचना आ रही है, उसके मुताबिक बिहारी छात्रों को निशाना बनाकर तलवारों से हमला किया गया। उन्होंने इस घटना की भर्त्सना करते हुए कहा कि बिहार के विभिन्न जिलों के छात्र वहां पढ़ने गए हैं लेकिन वहां इन्हें टार्गेट बनाया जा रहा है, जिसे कहीं से भी सही नहीं ठहराया जा सकता है।
"शिक्षा के मंदिर को राजनीतिक अखाड़ा बनाना बंद करे AAP सरकार"
डॉ. दिलीप जायसवाल ने स्पष्ट कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार शिक्षा के मंदिर को राजनीतिक अखाड़ा बनाना बंद करे और पुलिस बिहारी छात्रों पर हमला करने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करे और उन्हें कानून के मुताबिक सजा दिलाने का काम करे। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि बिहार के हजारों छात्र पंजाब में शिक्षा ग्रहण करते हैं। पंजाब सरकार की यह जिम्मेवारी है कि बिहार के छात्रों को उचित सुरक्षा भी मुहैया कराए, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो।