Edited By Swati Sharma, Updated: 08 Mar, 2025 01:01 PM

Samastipur Crime News: बिहार के समस्तीपुर जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर शुक्रवार शाम को ननिहाल आए हुए एक इंटर के छात्र की गोली मारकर हत्या (Student murder) कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम...
Samastipur Crime News: बिहार के समस्तीपुर जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर शुक्रवार शाम को ननिहाल आए हुए एक इंटर के छात्र की गोली मारकर हत्या (Student murder) कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घर का सामान लाने निकला था छात्र
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के नगर थानाक्षेत्र के मगरदही मोहल्ला के वार्ड 36 की है। मृतक की पहचान जितवारपुर बुलेचक गांव निवासी अशोक राय के पुत्र आयुष कुमार (22) के रूप में हुई है। आयुष इंटर का छात्र था। वह मगरदही मोहल्ला स्थित ननिहाल में रहकर पढ़ाई करता था। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को आयुष बाइक से घर का सामान लाने के लिए बाजार के लिए निकला था। इसी दौरान किसी ने उसको गोली मार दी। गोली आयुष के सीने में लगी थी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
जांच में जुटी पुलिस ।। (Bihar Police)
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। मृतक के पिता अशोक राय पेंटर का काम करते हैं। उन्होंने ससुराल के पड़ोसी साजन कुमार पर हत्या करवाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि साजन कुमार से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके चलते उनके बेटे को निशाना बनाया गया है। फिलहाल, पुलिस हर पहलु से मामले की जांच कर रही है।