Edited By Ramanjot, Updated: 13 Dec, 2024 05:59 PM
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की प्रारंभिक परीक्षा में शुक्रवार को कुछ जगहों पर अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया। पटना स्थित बापू परीक्षा परिसर में प्रदर्शन कर रहे कैंडिडेट्स को काबू में करने के लिए पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने थप्पड़ जड़ दिया। इसके...
पटना (विकास कुमार): BPSC की 70वीं संयुक्त परीक्षा में पेपर लीक के आरोपों पर आयोग के चेयरमैन परमार रवि मनुभाई ने आयोग का पक्ष रखा है। उन्होंने कहा कि 'पेपर लीक की बात बिल्कुल गलत है। किसी सेंटर से कोई पेपर लीक नहीं हुआ है। एग्जाम को लेकर उठ रहे एक-एक सवाल की आयोग जांच करेगा।'
आयोग के चेयरमैन परमार रवि मनुभाई ने कहा कि, 'किसी ने हमें पेपर लीक होने की शिकायत नहीं की है। आयोग के लोग सेंटर पर गए थे। वहां बात करने में समझ आया कि कुछ कैंडिडेट्स ने अफवाह फैलाई की पेपर वायरल हो गया है। कैंडिडेट्स सेंटर के अंदर हंगामा करने लगे। पेपर छीनकर बाहर निकल गए। बाकी लोगों को भी भड़काया गया। बिना मोबाइल और बिना इंटरनेट के पेपर कैसे वायरल हो सकता है।'
प्रदर्शन कर रहे कैंडिडेट को डीएम ने जड़ा थप्पड़
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की प्रारंभिक परीक्षा में शुक्रवार को कुछ जगहों पर अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया। पटना स्थित बापू परीक्षा परिसर में प्रदर्शन कर रहे कैंडिडेट्स को काबू में करने के लिए पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने बीच-बचाव करते हुए कैंडिडेट को साइड में कर दिया। हंगामा होते ही परीक्षा सेंटर में सुरक्षा बढ़ा दी गई। दो थानों की पुलिस को आयोग के दफ्तर के बाहर भी तैनात कर दिया गया है। इधर आयोग ने आनन-फानन में बैठक बुलाई थी।
पटना के डीएम चंद्रशेखर ने दिया एक बड़ा संकेत
पटना के डीएम चंद्रशेखर ने ये साफ किया कि पेपर लीक नहीं हुआ है, लेकिन एक परीक्षा कक्ष में 273 प्रश्न पत्रों की जगह 192 प्रश्न पत्र क्यों भेजे गए ये जांच का विषय है।डीएम डॉ. चंद्रशेखर ने बताया कि 'बापू परीक्षा परिसर कुम्हरार में बीपीएससी की परीक्षा हो रही थी।यहां 12,000 परीक्षार्थियों की व्यवस्था थी। एक हॉल में 273 अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। 192 प्रश्न पत्रों का बॉक्स खोला गया, जबकि हॉल में 273 परीक्षार्थी थे। केंद्राधीक्षक द्वारा दूसरे हॉल से प्रश्न पत्र का सील्ड पैकेट मंगवाया गया। बाकी बच्चों के बीच इसे बांटा गया। इसी बीच कुछ परीक्षार्थियों ने आपत्ति जताई। करीब 300-400 बच्चों ने परीक्षा का बहिष्कार किया। बाकी सभी बच्चों ने शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा दी। परीक्षा हॉल के बाहर कुछ लोग रोड जाम कर रहे थे। हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रित किया गया।प्रश्न पत्र लीक का कोई मामला नहीं है। गलतफहमी के चलते कुछ लोगों ने बहिष्कार किया है। 11 दिसंबर को समाहरणालय में आयोजित ब्रीफिंग में आयोग के प्रतिनिधि ने भी आश्वस्त किया था कि 273 प्रश्न-पत्रों के पैकेट का बॉक्स भेजा जाएगा। फिर भी किस स्थिति में 192 प्रश्न पत्रों के पैकेट का बॉक्स भेजा गया, यह जांच का विषय है। सम्पूर्ण मामले में बीपीएससी को उचित निर्णय लेने के लिए रिपोर्ट भेजी गई है।'
BPSC की 70वीं संयुक्त परीक्षा में 4 लाख 83 हजार कैंडिडेट्स शामिल हुए। परीक्षा एक ही शिफ्ट में 12 से 2 बजे के बीच हुई। बापू परीक्षा परिसर में करीब 12 हजार कैंडिडेट एग्जाम देने पहुंचे थे। यहीं सबसे ज्यादा हंगामा भी हुआ। हालांकि आयोग ने ये साफ कर दिया है कि पेपर लीक नहीं हुआ है।