Edited By Swati Sharma, Updated: 11 Jul, 2025 12:30 PM

Ara Crime News: बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को भोजपुर जिले के पीरो अंचल के राजस्व कर्मचारी राजा कुमार दास को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि भोजपुर जिले के पीरो थाना...
Ara Crime News: बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को भोजपुर जिले के पीरो अंचल के राजस्व कर्मचारी राजा कुमार दास को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरो सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र के बैसडीह गांव निवासी और परिवादी महावीर जी ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज करायी थी कि राजस्व कर्मचारी राजा कुमार दास ने चार जमीन का परिमार्जन करने के एवज में उनसे रिश्वत की मांग की है। ब्यूरो द्वारा परिवादी की शिकायत का सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में आरोपी द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने के बाद कांड अंकित कर ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक एवं अनुसंधानकर्ता पवन कुमार के नेतृत्व में एक धावा दल का गठन किया गया।
सूत्रों ने बताया कि धावा दल द्वारा कार्रवाई करते हुए अभियुक्त राजा कुमार दास को 20 हजार रूपए रिश्वत लेते हुए गांधी चौक, पीरो स्थित किराये के मकान में उसके निजी कार्यालय से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त से पूछताछ के बाद उसे पटना निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जायेगा।