Edited By Ramanjot, Updated: 04 Jul, 2023 01:43 PM

Bihar News: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मंगलवार को जारी एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘इस मामले में सीबीआई का दूसरा आरोपपत्र तेजस्वी यादव के खिलाफ बिना किसी सबूत के दायर किया गया। सीबीआई ने पहले कहा था कि इसमें उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है.... लेकिन जब...
Bihar News: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने नौकरी के बदले भूखंड घोटाला मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और अन्य के खिलाफ सीबीआई द्वारा आरोप पत्र दायर किए जाने के एक दिन बाद मंगलवार को आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार राजद नेता को ‘राजनीतिक शिकार' बना रही है।
"बिना किसी सबूत के दायर किया गया आरोपपत्र"
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मंगलवार को जारी एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘इस मामले में सीबीआई का दूसरा आरोपपत्र तेजस्वी यादव के खिलाफ बिना किसी सबूत के दायर किया गया। सीबीआई ने पहले कहा था कि इसमें उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है.... लेकिन जब अगस्त 2022 में राजद और जदयू तथा अन्य दलों के साथ मिलकर बिहार में महागठबंधन सरकार बनाई गई ....तो केंद्र सरकार ने अपने ‘तोते' (सीबीआई) और अन्य केंद्रीय जांच एजेंसियों का उपमुख्यमंत्री के खिलाफ का इस्तेमाल शुरू कर दिया।''
"केवल भाजपा विरोधी लोगों के पीछे जाती है CBI"
ललन सिंह ने आरोप लगाया, ‘‘यह एक सर्वविदित तथ्य है कि सीबीआई केवल उन लोगों के पीछे जाती है जो भाजपा के विरोधी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह की राजनीतिक साजिश से देश में विपक्षी एकता ही मजबूत होगी। तेजस्वी सीबीआई या भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के इस कृत्य से डरने वाले नहीं हैं। मतदाता मोदी सरकार के इन सभी अलोकतांत्रिक कृत्यों को समझते हैं.... लोग 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को करारा जवाब देंगे।''