मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव 2025: तिरहुत डिवीजन फाइनल में पश्चिम चंपारण के छात्रों का जलवा, कुंदन कुमार और अंकित कुमार ने मारी बाजी

Edited By Geeta, Updated: 03 Apr, 2025 07:23 PM

chief minister sports gyanotsav 2025 students of west champaran shine in final

Chief Minister Sports Gyanotsav 2025: मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव 2025 (Chief Minister Sports Gyanotsav 2025) के दूसरे ऑफलाइन क्विज मुकाबले में गुरुवार को जिला स्कूल, मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में ज्ञान और त्वरित सोच का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला।

Chief Minister Sports Gyanotsav 2025: मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव 2025 (Chief Minister Sports Gyanotsav 2025) के दूसरे ऑफलाइन क्विज मुकाबले में गुरुवार को जिला स्कूल, मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में ज्ञान और त्वरित सोच का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। शानदार टीम वर्क का परिचय देते हुए, नेहरू मिडिल स्कूल, बेतिया के कक्षा 8 के छात्र कुंदन कुमार और अंकित कुमार ने प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय खेल क्विज प्रतियोगिता के तिरहुत डिवीजन फाइनल में प्रथम स्थान हासिल किया।

PunjabKesari

राज्य स्तरीय ग्रैंड फिनाले में अपनी दावेदारी पेश करेंगी तीनों टीमें

दूसरे स्थान पर यूएचएस हिलालपुर, वैशाली के कक्षा 9 के छात्र अंकित कुमार और चंदू कुमार रहे। वहीं, कमला गर्ल्स हाई स्कूल, डुमरा, सीतामढ़ी की कक्षा 9 की छात्राएं सोना कुमारी और सोनी कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अब ये तीनों टीमें राज्य स्तरीय ग्रैंड फिनाले में अपनी दावेदारी पेश करेंगी।

 

रोमांचक ऑन स्टेज राउंड किए गए आयोजित

तिरहुत डिवीजन फाइनल में मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, वैशाली, सीतामढ़ी और शिवहर की कुल 20 टीमों ने भाग लिया, जो ऑनलाइन राउंड में अपने प्रदर्शन के आधार पर क्वालीफाई हुई थीं। मुकाबले की शुरुआत लिखित प्रारंभिक परीक्षा से हुई, जिसके बाद रोमांचक ऑन स्टेज राउंड आयोजित किए गए। इस प्रतियोगिता का संचालन अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खेल लेखक और क्विज मास्टर अनीकेत मिश्रा ने किया।

 

4 अप्रैल को सारण में आयोजित की जाएगी तीसरी ऑफलाइन प्रतियोगिता

इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें श्री विवेक कुमार सिंह (आईएएस), अध्यक्ष, रेरा, बिहार  ने अपने प्रेरणादायक शब्दों से छात्रों का उत्साहवर्धन किया। अन्य विशिष्ट अतिथियों में श्री श्रेष्ठ अनुपम (आईएएस),  उप विकास आयुक्त मुजफ्फरपुर, श्री राजेंद्र कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर, एवं श्री जीबू झा, प्राधानाचार्य, जिला स्कूल मुजफ्फरपुर शामिल थे। मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव के दूसरे चरण के तहत तीसरी ऑफलाइन प्रतियोगिता 4 अप्रैल 2025 को सारण में आयोजित की जाएगी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!