Edited By Swati Sharma, Updated: 08 Feb, 2025 04:05 PM

Delhi Election Result: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) में भारतीय जनता पार्टी को मिल रही प्रचंड जीत के लिए हार्दिक बधाई एवं...
Delhi Election Result: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) में भारतीय जनता पार्टी को मिल रही प्रचंड जीत के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
पासवान ने भाजपा को दिल्ली चुनाव में प्रचंड जीत के लिए दी बधाई।। Delhi Election Result
मध्याह्न में मतगणना रुझानों के अनुसार 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में भाजपा (BJP) ने तीन सीटों पर जीत हासिल कर ली है वहीं 45 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, वहीं पिछले चुनावों में 62 सीटें जीतने वाली आम आदमी पार्टी ने दो सीटों पर जीत हासिल की है जबकि 20 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। पासवान ने भाजपा को दिल्ली चुनाव में प्रचंड जीत के लिये बधाई दी है।
NDA की सरकार दिल्ली को स्वच्छ और विकसित बनाने के लिए प्रतिबद्ध- Chirag Paswan
चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने एक्स पर लिखा, "यह जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) , गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के कुशल नेतृत्व का परिणाम है। एनडीए के डबल इंजन सरकार की यह जीत केंद्र सरकार के विकास कार्यों, केंद्र सरकार की नीतियों, और दिल्ली की जनता के विश्वास का प्रतीक है। मैंने भी एनडीए की कई सीटों पर प्रचार किए, चुनाव प्रचार के दौरान ये स्पष्ट दिखाई दे रहा था कि दिल्ली की जनता इस बार बदलाव चाहती है। दिल्ली की जनता ने जिस तरीके भ्रष्टाचार के खिलाफ वोट किया वो काबिले तारिफ है।" पासवान ने आगे लिखा, "प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार दिल्ली को स्वच्छ और विकसित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। देवली की सीट पर मेरी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को मिले जनादेश का मैं सम्मान करता हूं। अपार जनसमर्थन के लिए दिल्ली की जनता का आभार।"