Edited By Swati Sharma, Updated: 10 Aug, 2024 11:46 AM
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेरिस ओलंपिक 2024 की 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में देश के लिए कांस्य पदक जीतने पर अमन सहरावत को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेरिस ओलंपिक 2024 की 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में देश के लिए कांस्य पदक जीतने पर अमन सहरावत को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अमन सेहरावत ने कड़ी मेहनत और अपनी प्रतिभा के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है, यह हम सभी के लिये गौरव की बात है। बता दें कि अमन ने पेरिस ओलंपिक में कुश्ती में भारत को पहला पदक दिलाया। उन्होंने 57 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग के कांस्य पदक के मुकाबले में पुएर्तो रिको के डारियन तोइ क्रूज को अंकों के आधार पर 13 . 5 से हराया।
अमन सेमीफाइनल में जापान के रेइ हिगुची से 0.10 से हार गए थे। उन्होंने कांस्य पदक के मुकाबले में शुरू ही से दबाव बनाते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी को ज्यादा मौके नहीं दिए।