Jharkhand Assembly Elections: भाकपा माले ने जारी की 3 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें किसको कहां से मिला टिकट?

Edited By Harman, Updated: 23 Oct, 2024 12:32 PM

cpi ml releases first list of 3 candidates

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए भाकपा माले ने तीन उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। अन्य उम्मीदवारों के नाम भी जल्द घोषित किये जाएंगे।

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए भाकपा माले ने तीन उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। साथ ही भाकपा माले की तरफ से कहा गया है कि भाकपा माले उन्हीं सीटों पर अपने उम्मीदवार को उतारेगी जहां पार्टी भाजपा को हरा सकेगी। चूंकि सीट शेयरिंग पर गठबंधन की अभी बातचीत पूरी नहीं हुई है, सीट शेयरिंग पर फैसले के बाद अन्य उम्मीदवारों के नाम भी जल्द घोषित किये जाएंगे।

पार्टी उम्मीदवारों के नाम
भाकपा माले ने जिन तीन उम्मीदवारों की घोषणा है, उनमें धनवार से राजकुमार यादव को टिकट दिया गया है, वहीं निरसा से अरूप चटर्जी चुनावी मैदान में उतरेंगे, जबकि सिंदरी से चंद्रदेव महतो उर्फ बबलू महतो चुनाव लड़ेंगे।

बता दें कि जेएमएम ने 35, कांग्रेस ने 21, जबकि राजद ने 6 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा भी कर दी है। बता दें कि झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए 13 नवंबर और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा और मतगणना 23 नवंबर को की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!