Edited By Swati Sharma, Updated: 12 Apr, 2025 01:39 PM

Madhepura Crime News: बिहार के मधेपुरा जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब रेलवे ट्रैक किनारे एक युवक का शव (The Body of a Young Man Was Found) मिला। युवक के सिर और चेहरे पर गंभीर जख्म के निशान थे। वहीं, शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मौके...
Madhepura Crime News: बिहार के मधेपुरा जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब रेलवे ट्रैक किनारे एक युवक का शव (The Body of a Young Man Was Found) मिला। युवक के सिर और चेहरे पर गंभीर जख्म के निशान थे। वहीं, शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के मुरलीगंज रेलवे स्टेशन का है। मृतक युवक की पहचान पूर्णिया जिले के बरहरा कोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत रंजीत कुमार के पुत्र संजीत कुमार (25) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शनिवार की अहले सुबह कुछ लोग रेलवे ट्रैक के किनारे मॉर्निंग वॉक करने गए थे। उसी दौरान उनकी नजर झाड़ियों में पड़े शव पर पड़ी। थोड़ी देर बाद ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।
जांच में जुटी पुलिस।। Bihar Police
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को यहां पर फेंका गया है। फिलहाल युवक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।