Edited By Ramanjot, Updated: 07 Apr, 2025 10:13 AM

राय रविवार को समस्तीपुर जिले के हरपुर एलोथ स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित पार्टी के 46वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है।...
समस्तीपुर: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) में भाजपा नीत गठबंधन की जीत का दावा करते हुए कहा कि जनसंघ काल से अब-तक हजारों मनिषियों के जीवन समर्पण के कारण आज भारतीय जनता पार्टी देश ही नहीं विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है।
"भारत विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर"
नित्यानंद राय रविवार को समस्तीपुर जिले के हरपुर एलोथ स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित पार्टी के 46वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि आज कार्यकर्ताओं की बदोलत पार्टी का विराट स्वरूप गांव- गांव और जन- जन तक पहुंच चुका है।
मंत्री राय ने कहा कि इस वर्ष बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन का सुपरा साफ हो जाएगा और प्रदेश मे पूर्ण बहुमत के साथ राजग की सरकार बनेगी। इस अवसर पर भाजपा के विधान पार्षद तरूण कुमार, भाजपा की उत्तरी जिलाध्यक्ष नीलम सहनी,भाजपा के दक्षिणी जिलाध्यक्ष शशिधर झा,भाजपा नेता रामसुमिरन सिंह और शलैन्द्र सिंह सहित अन्य नेता उपस्थित थे।