BJP MLC Viral Video: “बैठो तुम… तुम बैठो, यह पटना यूनिवर्सिटी नहीं है”, पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी की सीनेट मीटिंग में बवाल, BJP MLC ने PPU के कुलसचिव को धमकाया!

Edited By Geeta, Updated: 04 Apr, 2025 04:09 PM

bjp mlc threatens ppu registrar prof nk jha ppu senate meeting viral video

BJP MLC Viral Video: पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी की सीनेट मीटिंग (PPU Senate Meeting) में जमकर हंगामा हुआ। दरअसल, मीटिंग शुरू होते ही बीजेपी MLC नवल किशोर यादव (bjp mlc naval kishore yadav) ने कुलसचिव प्रो. एनके झा को अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए...

BJP MLC Viral Video: पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी की सीनेट मीटिंग (PPU Senate Meeting) में जमकर हंगामा हुआ। दरअसल, मीटिंग शुरू होते ही बीजेपी MLC नवल किशोर यादव (bjp mlc naval kishore yadav) ने कुलसचिव प्रो. एनके झा को अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकाया। उन्होंने कुलसचिव से कहा, “बैठो तुम… तुम बैठो, यह पटना यूनिवर्सिटी नहीं है। पहले स्थिति स्पष्ट हो, नहीं तो मीटिंग नहीं चलने देंगे।” वहीं हालात को बिगड़ता देख अन्य सदस्यों ने बीच-बचाव किया और किसी तरह मामला शांत कराया।

 

कुलसचिव प्रोफेसर एनके झा बोले- जरूरत पड़ी तो इस्तीफा भी दे देंगे

वहीं इस घटना के बाद कुलसचिव प्रोफेसर एनके झा ने कहा कि, ऐसी स्थिति में काम करना मुश्किल है. जरूरत पड़ी तो इस्तीफा भी दे देंगे। उन्होंने कहा कि, “गाली-गलौज का वीडियो मेरे पास है। जरूरत पड़ी तो इस्तीफा दे दूंगा।” बता दें कि, इससे पहले भी विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर एनके झा को धमकाने का मामला सामने आया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि यूनिवर्सिटी के कुलपति के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें धमकाया है। उन्होंने इस संबंध में बहादुरपुर थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई है। वहीं, कुलपति ने डीजीपी को पत्र लिखकर मामले की जांच की मांग की है।

 

“नवल किशोर यादव के रवैये से पूरे शिक्षा जगत शर्मसार”

वहीं इस मामले के बाद पटना विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य पप्पू वर्मा का बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि, “पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के सीनेट की बैठक में विधान परिषद सदस्य एवं पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य नवल किशोर यादव द्वारा जिस प्रकार से कुलसचिव के साथ हाथापाई एवं गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देना यह अपराध है। नवल किशोर यादव के रवैये से पूरे शिक्षा जगत शर्मसार हुआ है। विश्वविद्यालय प्रशासन और राजभवन तत्काल इन पर कार्रवाई करते हुए इनकी सदस्यता को तुरंत रद्द करे। इस आपराधिक मानसिकता वाले विधान परिषद सदस्य को शिक्षा जगत में किसी प्रकार का हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं दिया जाए”।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!