नीतीश सरकार की 'गंगाजल परियोजना'... बिहार के इन जिलों में भी पहुंचेगा गंगा जल, जो गंगा से है कोसों दूर

Edited By Nitika, Updated: 27 Nov, 2022 02:06 PM

ganga water will also reach these districts of bihar

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'गंगाजल परियोजना' का उद्घाटन करने जा रहे हैं। इसके तहत राज्य के उन जिलों में भी गंगा जल पहुंचेगा, जो गंगा से कोसों दूर है। वहीं अब बिहार में हर घर गंगाजल स्कीम के तहत बाढ़ के पानी को पीने के...

 

 

नालंदा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'गंगाजल परियोजना' का उद्घाटन करने जा रहे हैं। इसके तहत राज्य के उन जिलों में भी गंगा जल पहुंचेगा, जो गंगा से कोसों दूर है। वहीं अब बिहार में हर घर गंगाजल स्कीम के तहत बाढ़ के पानी को पीने के पानी के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।

PunjabKesari

अब लोगों को नहीं होगी गंभीर पेयजल समस्या
दरअसल, बिहार के इन जिलों में पानी की अनुपलब्धता के कारण साल भर गंभीर पेयजल समस्या का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को दूर करने के लिए एक दुर्लभ अवधारणा और भारत में अपनी तरह की पहली परियोजना शुरू की गई, जहां मानसून के दौरान अतिरिक्त नदी के पानी को जलाशयों में संग्रहित किया जाएगा और बाद में 365 दिनों तक लोगों को पीने योग्य पानी की आपूर्ति की जाएगी।

PunjabKesari

गया में 28 नवंबर को होगा उद्घाटन
वहीं इस योजना के तहत बिहार के राजगीर और गया में इसी महीने से पेयजल के रूप में गंगाजल की आपूर्ति शुरू होगी। गंगा जल को स्वच्छ, शुद्ध और संसाधित कर इन जिलों में घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 27 नवम्बर 2022 को राजगीर में परियोजना का उद्घाटन करेंगे जबकि गया में 28 नवंबर 2022 को उद्घाटन किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!