Ghatshila By-Election: 3 उम्मीदवारों के नामांकन खारिज, चुनाव मैदान में अब 14 बचे, इन प्रत्याशियों के बीच में त्रिकोणीय मुकाबला

Edited By Khushi, Updated: 23 Oct, 2025 10:51 AM

ghatshila by election nominations of 3 candidate rejected leaving 14 candidate

Ghatshila By-Election: झारखंड में घाटशिला उपचुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों के नामांकन निर्वाचन आयोग ने जांच के दौरान खारिज कर दिए हैं। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, बुधवार को जांच के दौरान मालती टुडू (निर्दलीय), दुखीराम मार्डी (आपकी विकास पार्टी) और...

Ghatshila By-Election: झारखंड में घाटशिला उपचुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों के नामांकन निर्वाचन आयोग ने जांच के दौरान खारिज कर दिए हैं। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, बुधवार को जांच के दौरान मालती टुडू (निर्दलीय), दुखीराम मार्डी (आपकी विकास पार्टी) और मंगल मुर्मू (राष्ट्रीय सनातन पार्टी) के नामांकन खारिज कर दिए गए। उपचुनाव के लिए अब 14 उम्मीदवार मैदान में हैं। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि बृहस्पतिवार निर्धारित है।

इन प्रत्याशियों के बीच में त्रिकोणीय मुकाबला
जिन प्रत्याशियों का नामांकन सही पाया गया, उनके नाम इस प्रकार हैं- परमेश्वर टुडू निर्दलीय, श्रीलाल किस्कू निर्दलीय, बाबूलाल सोरेन भाजपा, सोमेश चंद्र सोरेन झामुमो, पार्वती हांसदा पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक), मनसा राम हांसदा निर्दलीय, नारायण सिंह निर्दलीय, विकास हेंब्रम निर्दलीय, पंचानन सोरेन भारत आदिवासी पार्टी, बसंत कुमार तोपनो निर्दलीय, रामदास मुर्मू जेएलकेएम, मनोज कुमार सिंह निर्दलीय, विक्रम किस्कू निर्दलीय और रामकृष्ण कांति महली निर्दलीय।

जेएलकेएम उम्मीदवार को कारण बताओ नोटिस जारी
घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन, झामुमो के उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन और झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के उम्मीदवार रामदास मुर्मू के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है। इस बीच, पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त एवं उपचुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने जेएलकेएम के उम्मीदवार रामदास मुर्मू को आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया। घाटशिला के उपमंडल जिलाधिकारी (एसडीएम) सुनील चंद्रा ने बताया कि यह नोटिस उन वीडियो और तस्वीरों का संज्ञान लेने के बाद जारी किया गया है जिनमें ‘‘घाटशिला में मंगलवार को एक रैली के दौरान जेएलकेएम नेता और डुमरी विधायक जयराम महतो एक एसयूवी की छत पर बैठे नजर आ रहे हैं।'' चंद्रा ने कहा, ‘‘जेएलकेएम उम्मीदवार को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। रैली के लिए दी गई अनुमति में मोटर वाहन अधिनियम के नियमों का पालन करने का स्पष्ट उल्लेख किया गया था... हमने रामदास मुर्मू को नोटिस का जवाब देने के लिए 24 घंटे का समय दिया है।''

जमशेदपुर के उपायुक्त और जिला निर्वाचन अधिकारी ने सोमवार रात सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर कहा था कि रैली के दौरान किसी भी व्यक्ति का चार पहिया वाहन की छत पर बैठना या खड़ा होना निर्वाचन आयोग के सुरक्षा और आचार संहिता के दिशानिर्देशों का उल्लंघन है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!