Edited By Khushi, Updated: 24 Oct, 2025 06:44 PM

Ghatshila By-Election: झारखंड में घाटशिला उपचुनाव के लिए एक उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस ले लिया है जिसके बाद अब मैदान में कुल 13 प्रत्याशी बचे हैं। 3 प्रत्याशियों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है।
Ghatshila By-Election: झारखंड में घाटशिला उपचुनाव के लिए एक उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस ले लिया है जिसके बाद अब मैदान में कुल 13 प्रत्याशी बचे हैं। 3 प्रत्याशियों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है।
बता दें कि पहले झारखंड में घाटशिला उपचुनाव के लिए 17 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे। इसमें 15 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल थी। 3 उम्मीदवारों के नामांकन निर्वाचन आयोग ने तकनीकी कारणों से खारिज कर दिए थे जिसके बाद चुनाव मैदान में 14 उम्मीदवार बचे थे, लेकिन आज निर्दलीय उम्मीदवार बिक्रम किस्कू ने अपना नामांकन वापस ले लिया है जिसके बाद कुल 13 प्रत्याशी मैदान में हैं।
13 प्रत्याशियों में- परमेश्वर टुडू निर्दलीय, श्रीलाल किस्कू निर्दलीय, बाबूलाल सोरेन भाजपा, सोमेश चंद्र सोरेन झामुमो, पार्वती हांसदा पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक), मनसा राम हांसदा निर्दलीय, नारायण सिंह निर्दलीय, विकास हेंब्रम निर्दलीय, पंचानन सोरेन भारत आदिवासी पार्टी, बसंत कुमार तोपनो निर्दलीय, रामदास मुर्मू जेएलकेएम, मनोज कुमार सिंह निर्दलीय और रामकृष्ण कांति महली निर्दलीय शामिल हैं।
बता दें कि घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन, झामुमो के उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन और झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के उम्मीदवार रामदास मुर्मू के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है। ज्ञात हो कि घाटशिला उपचुनाव के लिए मतदान 11 नवंबर को होंगे। रिज्लट 14 नंवबर को होगा।