Edited By Swati Sharma, Updated: 22 Aug, 2024 01:31 PM
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) दो दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं। वहीं, राहुल गांधी के जम्मू कश्मीर दौरे पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तंज कसा है। गिरिराज सिंह ने कहा कि...
दिल्ली/पटनाः कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) दो दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं। वहीं, राहुल गांधी के जम्मू कश्मीर दौरे पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तंज कसा है।
गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के लिए चुनाव सर्वोच्च है, पीएम मोदी के लिए कश्मीर की शांति, समृद्धि और विकास सर्वोच्च है और उन्होंने इसे पूरा किया है। पहले वहां तिरंगा नहीं फहराया जाता था। महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि अगर तिरंगा फहराया गया तो कोई भी तिरंगा उठाने वाला नहीं रहेगा, आज दोनों देख सकते हैं कि लाल चौक पर क्या हो रहा है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद दोनों नेताओं का यह पहला दौरा है। दोनों नेता बुधवार देर शाम पार्टी के प्रमुख नेताओं से मिले और चुनावी तैयारियों पर अपडेट लिया।