Edited By Swati Sharma, Updated: 21 Nov, 2024 01:00 PM
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के डुमरिया घाट थाना क्षेत्र में बैंक कर्मी अनीश कुमार हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए कुख्यात शार्प शूटर समीर उर्फ सोनू को हथियार एवं लूटी गई बाइक के साथ संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मठिया गांव से गिरफ्तार कर लिया...
मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के डुमरिया घाट थाना क्षेत्र में बैंक कर्मी अनीश कुमार हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए कुख्यात शार्प शूटर समीर उर्फ सोनू को हथियार एवं लूटी गई बाइक के साथ संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मठिया गांव से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, इस दौरान पुलिस और शार्प शूटर के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में कुख्यात शूटर समीर सिंह के दोनों पैर में गोली लगी है।
एसआईटी की टीम ने बड़ी सफलता प्राप्त कर हत्याकांड का किया उद्भेदन
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि 18 नवंबर की देर रात पूर्वी चंपारण जिले के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के सेमुआपुर में अनीश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। वह सारण जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित मेहिया लोहड़ी गुरुकुल गांव का रहने वाला था। अपराधियों ने इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद अनीश की मोटरसाइकिल लूट ली थी। अनीश, पचपकडी स्थित निजी फाइनेंस कंपनी कैश फॉर मैक्रो क्रेडिट के ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत था। इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने तत्काल प्रभाव से डुमरिया घाट के थाना प्रभारी को निलंबित करते हुए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था। एसआईटी की टीम ने बड़ी सफलता प्राप्त कर हत्याकांड का उछ्वेदन किया है।
पुलिस की फायरिंग से समीर सिंह हुआ घायल
सूत्रों ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान कर एसआईटी की टीम ने पता लगाया कि इस कांड में कुख्यात अपराधी समीर सिंह शामिल है। समीर, संग्रामपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। समीर को पुलिस गिरफ्तार कर हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार बरामद करने के लिए उसे छुपाए गए हथियार के स्थान पर लेकर गयी थी। समीर ने छुपाये गए हथियार से पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने भी जबाबी फायरिंग की। पुलिस की फायरिंग से समीर सिंह घायल हो गया। उसके दोनों पैरों में गोली लगी है। समीर का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
अपराधी पर कई लूट के मामले दर्ज
पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने ‘वार्ता' को बताया कि समीर सिंह शातिर अपराधी है। उसपर कई लूट के मामले दर्ज हैं। वह मोतिहारी के तीन लूट कांडों में फरार चल रहा था। पिछले दिनों नाबालिग होने के कारण उसे गिरफ्तार कर अररिया रिमांड होम में रखा गया था, लेकिन अररिया के रिमांड होम से वह कुछ दिन पहले फरार हो गया था। इस मामले में उसके विरुद्ध अररिया में रिमांड होम के प्रबंधक ने सनहा दर्ज कराया गया था।