Edited By Geeta, Updated: 24 Feb, 2025 05:38 PM

Bihar Government Teacher: बिहार में तीन हजार से अधिक नियोजित शारीरिक शिक्षकों (Employed Physical Teachers) के लिए खुशखबरी है। बता दें कि, इन शिक्षकों को सरकारी शिक्षक (Bihar Government Teacher) का दर्जा मिलेगा। नियोजित शारीरिक शिक्षकों को स्पेशल...
Bihar Government Teacher: बिहार में तीन हजार से अधिक नियोजित शारीरिक शिक्षकों (Employed Physical Teachers) के लिए खुशखबरी है। बता दें कि, इन शिक्षकों को सरकारी शिक्षक (Bihar Government Teacher) का दर्जा मिलेगा। नियोजित शारीरिक शिक्षकों को स्पेशल टीचर के रूप में प्रोविजनल अपॉइंटमेंट लेटर मिलेगा। वीसी के जरिए हुई मीटिंग में भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। शिक्षा विभाग ने इसको लेकर प्रदेश के सभी जिलों को पत्र भेजा है। ये सभी शिक्षक प्रारंभिक स्कूलों में कार्यरत हैं।
शिक्षा विभाग ने लगाई थी रोक
मालूम हो कि, शिक्षकों को स्पेशल टीचर के रूप में योगदान देने पर लगी थी, जिस रोक को शिक्षा विभाग ने हटा लिया है। बता दें कि, पहले जिलों के मार्गदर्शन मांगे जाने पर शिक्षा विभाग की तरफ से जारी लेटर में कहा गया था कि, “ये सभी कक्षा एक से पांच के बीच नियोजित शारीरिक शिक्षक हैं। कक्षा छह से आठ वाली सक्षमता परीक्षा में पास हुए हैं, इसलिए इन शिक्षकों को प्रोविजनल नियुक्ति पत्र नहीं दिया जाएगा”।
Bihar Government Teacher: 2012 की नियमावली में किया गया बदलाव
इस रोक के लेकर शारीरिक शिक्षकों ने डेलिगेशन विभाग में आकर अपनी आपत्ति जतायी थी जिसके बाद शिक्षा विभाग ने इस लेटर पर पुर्नविचार किया। पुनर्विचार में 2012 की नियमावली में बदलाव किया गया। इसी आधार पर साल 2012 के पहले के नियोजित शारीरिक शिक्षक जो सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण हुए हैं उनको विशिष्ट शिक्षक क रूप में प्रोविजनल अपॉइंटमेंट लेटर जारी करने का आदेश जारी किया गया है।