Edited By Ramanjot, Updated: 16 Dec, 2025 08:01 PM

BPSC 70th Mains Result 2025 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने एकीकृत 70वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।
BPSC 70th Mains Result 2025 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने एकीकृत 70वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। मुख्य परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा के जरिए कुल 5,401 उम्मीदवारों को अगले चरण यानी इंटरव्यू राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।
BPSC 70th Mains Result 2025: आज जारी हुआ परिणाम
बीपीएससी की ओर से 16 दिसंबर 2025 को BPSC 70th Combined Competitive Mains Examination Result 2025 घोषित किया गया। रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसमें चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं।
BPSC 70th Mains Result 2025 कैसे डाउनलोड करें?
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना BPSC 70th Mains Result 2025 डाउनलोड कर सकते हैं—
- सबसे पहले BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं
- होमपेज पर मौजूद Result सेक्शन पर क्लिक करें
- अब “BPSC 70th Combined Competitive Mains Examination Result 2025” लिंक चुनें
- रिजल्ट PDF स्क्रीन पर खुल जाएगा
- भविष्य के लिए PDF डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रखें
BPSC 70वीं मुख्य परीक्षा कब हुई थी?
बीपीएससी 70वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा का आयोजन 25 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 के बीच पटना के 32 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था।
- 25 अप्रैल: दो शिफ्ट में परीक्षा
- 26, 28 और 30 अप्रैल: एक-एक शिफ्ट में परीक्षा
- इस मुख्य परीक्षा में कुल 20,034 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
BPSC 70th Interview 2025: आगे क्या?
मुख्य परीक्षा में सफल घोषित किए गए 5,401 उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू की तारीख, एडमिट कार्ड और अन्य जरूरी जानकारियां जल्द ही BPSC की वेबसाइट पर जारी की जाएंगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे bpsc.bihar.gov.in पर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें।