Edited By Swati Sharma, Updated: 20 Apr, 2025 06:49 PM

Mallikarjun Kharge Buxar Rally: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने बिहार में जनता दल यूनाइटेड (JDU) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सत्तारूढ़ गठबंधन को रविवार को ‘अवसरवादी' करार देते हुए आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार...
Mallikarjun Kharge Buxar Rally: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने बिहार में जनता दल यूनाइटेड (JDU) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सत्तारूढ़ गठबंधन को रविवार को ‘अवसरवादी' करार देते हुए आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) केवल ‘कुर्सी' के लिए पाला बदलते हैं। खड़गे ने यहां डलसागर स्टेडियम में पार्टी की ‘जय बापू, जय भीम और जय संविधान' रैली को संबोधित करते हुए बिहार के लोगों से इस साल के उत्तरार्द्ध में होने वाले विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को सत्ता से बाहर करने की अपील की।
नीतीश कुमार और BJP के बीच गठबंधन अवसरवादी- Mallikarjun Kharge
कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया, ‘‘नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और भाजपा (BJP) के बीच गठबंधन अवसरवादी है। यह राज्य के लोगों के लिए अच्छा नहीं है। नीतीश कुमार सिर्फ ‘कुर्सी' (मुख्यमंत्री पद) के लिए पाला बदलते हैं। जदयू प्रमुख ने महात्मा गांधी की हत्या करने वाली विचारधारा से हाथ मिला लिया है।'' उन्होंने सवाल किया कि बिहार के लिए 1.25 लाख करोड़ रुपये के पैकेज के प्रधानमंत्री मोदी के वादे का क्या हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ‘‘झूठ की फैक्टरी'' चला रहे हैं। खड़गे ने दावा किया, ‘‘बिहार के लोगों को नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से पूछना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने 18 अगस्त 2015 को बिहार के लिए 1.25 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का जो वादा किया था, उसका क्या हुआ? मोदी जी झूठ की फैक्टरी चला रहे हैं।'' उन्होंने लोगों से आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में राजग सरकार को सत्ता से बाहर करने तथा ‘महागठबंधन' के दलों को वोट देने का आह्वान किया।
नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा हाल में दाखिल किए गए आरोपपत्र पर खड़गे ने कहा,‘‘यह कांग्रेस (Congress) को निशाना बनाने के लिए किया गया है। हमारे नेताओं को डराया नहीं जा सकता है। इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी।'' कांग्रेस अध्यक्ष ने यह आरोप भी लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भाजपा समाज के ‘कमजोर वर्गों के कल्याण के पक्ष में नहीं है। उन्होंने दावा किया, ‘‘वे गरीबों, महिलाओं और समाज के कमजोर वर्गों के खिलाफ हैं...वे (RSS-BJP) समाज की बेहतरी के बारे में नहीं सोच सकते। वे जाति और धर्म के आधार पर समाज को बांटने में विश्वास करते हैं।'' उन्होंने कहा कि संसद से पारित किया गया वक्फ (संशोधन) अधिनियम भाजपा, आरएसएस की समुदायों के बीच विभाजन पैदा करने की साजिश है।