Edited By Ramanjot, Updated: 09 Dec, 2025 08:54 AM

राजधानी पटना में ट्रैफिक जाम की मार से तंग आ चुकी जनता को अब बड़ी राहत मिलने वाली है। सोमवार को पुलिस मुख्यालय में उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में हाई-लेवल मीटिंग में कई गेम-चेंजर फैसले लिए गए।
Bihar Traffic Training Institute : राजधानी पटना में ट्रैफिक जाम की मार से तंग आ चुकी जनता को अब बड़ी राहत मिलने वाली है। सोमवार को पुलिस मुख्यालय में उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में हाई-लेवल मीटिंग में कई गेम-चेंजर फैसले लिए गए। पटना जंक्शन के बाहर देश का पहला ट्रैफिक कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनेगा। इसके अलावा बिहार को अपना पहला हाई-टेक ट्रैफिक ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट मिलेगा जो मुंबई और दिल्ली के आधुनिक मॉडल पर आधारित होगा।
पटना जंक्शन की अव्यवस्था पर लगेगी लगाम, कमांड सेंटर से 24x7 निगरानी
पटना जंक्शन के आसपास रोजाना लगने वाला भयानक जाम अब इतिहास बनने को है। मीटिंग में तय हुआ कि जंक्शन के बाहर एक केंद्रीकृत ट्रैफिक कंट्रोल सेंटर स्थापित किया जाएगा, जो रीयल-टाइम मॉनिटरिंग और त्वरित एक्शन का हब बनेगा। इससे अवैध पार्किंग, ऑटो-रिक्शा की भीड़ और पैदल यात्रियों की परेशानी दूर होगी। गृह मंत्री ने साफ कहा, “ट्रैफिक पुलिस को अब स्मार्ट टूल्स मिलेंगे, ताकि शहर की धमनियां हमेशा खुली रहें।”
बिहार का पहला ट्रैफिक ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट: सिपाही से अफसर तक, प्रोफेशनल कोचिंग
ट्रैफिक सुधार का दूसरा बड़ा कदम – बिहार में पहली बार एक स्टेट-ऑफ-द-आर्ट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का उद्घाटन। एडीजी ट्रैफिक सुधांशु कुमार के मुताबिक, यह इंस्टीट्यूट पटना या आसपास के इलाके में बनेगा। भूमि चयन प्रक्रिया तेजी से चल रही है। यहां 1 हफ्ते से 6 महीने तक के कोर्स चलेंगे – बेसिक, रिफ्रेशर और स्पेशलाइज्ड।
देश-विदेश के एक्सपर्ट्स ट्रेनर्स बनेंगे। प्रैक्टिकल फोकस रहेगा:
- इंडोर सिमुलेशन लैब्स में वीआईपी मूवमेंट रिहर्सल
- आउटडोर ट्रैक पर भीड़भाड़ वाले इवेंट्स (त्योहार, रैली, मेला) का मैनेजमेंट
- बिहार के हर रोड का होगा 'ट्रैफिक ब्लूप्रिंट', जमीनी ट्रेनिंग से दोगुनी क्षमता
इंस्टीट्यूट की यूएसपी – पूरे बिहार के प्रमुख रूट्स का कस्टमाइज्ड ट्रैफिक मॉड्यूल। जैसे पटना जंक्शन से दानापुर तक की पूरी मैपिंग: गोलंबर, फ्लाईओवर, हॉटस्पॉट सब कवर। जवानों को लोकल चैलेंजेस पर ट्रेनिंग मिलेगी, जिससे रोड पर रिस्पॉन्स टाइम घटेगा और एक्सिडेंट रेट कम होगा।
राज्यव्यापी CCTV नेटवर्क, प्राइवेट क्रेन से अवैध पार्किंग पर ब्रेक
मीटिंग में गृह मंत्री ने सख्ती बरतने के आदेश दिए:
- हर पंचायत और शहर के एंट्री-एग्जिट पर CCTV इंस्टॉलेशन
- ट्रैफिक उल्लंघन पर जीरो टॉलरेंस, फाइनिंग सिस्टम स्ट्रिक्ट
- अवैध पार्किंग हटाने के लिए प्राइवेट क्रेन सर्विस शुरू
- पटना जंक्शन जैसे स्पॉट्स पर यह सिस्टम तुरंत लागू होगा।
- जागरूकता कैंपेन से बनेगा स्मार्ट सिटी वाइब
बैठक का एक और फोकस – स्कूल, कॉलेज, पंचायतों में मैसिव अवेयरनेस ड्राइव। ट्रैफिक रूल्स पर वर्कशॉप, पोस्टर कैंपेन और सोशल मीडिया पुश। सम्राट चौधरी ने कहा कि “बिहार की ट्रैफिक को वर्ल्ड-क्लास बनाना हमारा मिशन है। युवा पीढ़ी से शुरूआत करेंगे।” ये फैसले पटना को जाम-फ्री बनाने के साथ बिहार की ट्रैफिक सिस्टम को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएंगे।