Edited By Nitika, Updated: 23 Jan, 2024 08:57 AM

बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. सुनील सिंह ने सोमवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
पटनाः बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. सुनील सिंह ने सोमवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। डॉ. सुनील सिंह ने जदयू से इस्तीफा देने के बाद कहा कि वे 15 साल पहले नीतीश कुमार के आदर्शों और विचारों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए थे लेकिन अब इस पार्टी में न नेता बचा है, न नीति और न नीयत है। पार्टी को कुछ नेता गिरोह की तरह चला रहे हैं और नीतीश कुमार न जाने क्यों मूकदर्शक बने हुए हैं।
वहीं जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और पार्टी के प्रदेश महासचिव रह चुके डॉ. सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार का जनता और कार्यकर्ताओं से संपर्क टूट गया है। वे अब केवल कुछ नेताओं से घिरे रहते हैं, जो उनकी चाटुकारिता करते हैं और वह उन्हीं के कहने पर निर्णय लेते हैं। इसके कारण कार्यकर्ता परेशान हैं और उनमें असंतोष है। डॉ. सिंह से जब यह पूछा गया कि वे अब किस पार्टी में जाएंगे, तब उन्होंने कहा कि आज बहुत शुभ दिन है। राम जी जहां चाहेंगे, वहां वह चले जाएंगे।