"RJD की सोच चरवाहा विद्यालय से प्रेरित", JDU नेता ने कहा- तेजस्वी को दूसरों पर उंगली उठाने से पहले...

Edited By Swati Sharma, Updated: 19 Apr, 2025 03:54 PM

rjd s thinking is inspired by shepherd school  jdu

Bihar Politics: बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड (JDU) के वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की सोच चरवाहा विद्यालय से प्रेरित है। अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) ने जदयू (JDU)...

Bihar Politics: बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड (JDU) के वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की सोच चरवाहा विद्यालय से प्रेरित है।        

अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) ने जदयू (JDU)  प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई का निर्देश देने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘राजद की सोच आज भी ‘चरवाहा विद्यालय' से प्रेरित है जबकि हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आईटीआई, पॉलिटेक्निक और मेडिकल कॉलेज जैसे आधुनिक शिक्षण संस्थानों की स्थापना कर बिहार के युवाओं के भविष्य को नई दिशा और नया आयाम देने का कार्य किया है।''        

तेजस्वी को दूसरों पर उंगली उठाने से पहले...- Ashok Choudhary

मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) ने कहा कि बीते 19 वर्षों में नीतीश कुमार ने बिहार को जातीय उन्माद से मुक्ति दिलाकर ‘न्याय के साथ विकास' की लंबी और मजबूत लकीर खींची है। वर्ष 2005 में बिहार का बजट जहां मात्र 24 हजार करोड़ रुपये था, वह आज बढ़कर तीन लाख 17 हजार करोड़ रुपए से अधिक हो गया है, जो विकास की दिशा में राज्य की प्रगति का प्रत्यक्ष प्रमाण है। चौधरी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Prasad Yadav) को दूसरों पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए और अपने माता-पिता के 15 वर्षों के शासनकाल की उपलब्धियों को जनता के समक्ष रखना चाहिए। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!