Edited By Nitika, Updated: 14 Jun, 2022 02:10 PM
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने अजय आलोक सहित 4 बड़े 4 नेताओं को पार्टी से निलंबित कर दिया है।
पटनाः बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने अजय आलोक सहित 4 बड़े 4 नेताओं को पार्टी से निलंबित कर दिया है। वहीं पार्टी ने यह कार्रवाई अनुशासन तोड़ने के आरोप में की है।

जदयू ने पार्टी प्रवक्ता अजय आलोक, प्रदेश महासचिव अनील कुमार, प्रदेश महासचिव विपीन कुमार, जितेन्द्र नीरज को बाहर का रास्ता दिखाया है। उन्होंने इन चारों नेताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी निलंबित कर दिया है।

वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने यह आदेश जारी किया है। उनका कहना है कि पार्टी को मजबूत करने और पार्टी में अनुशासन बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है। बता दें कि चारों नेता आरसीपी सिंह के करीबी थे।