झारखंड HC के न्यायाधीश कैलाश प्रसाद देव का निधन, CM हेमंत ने जताया शोक

Edited By Khushi, Updated: 23 Sep, 2023 12:21 PM

jharkhand hc judge kailash prasad dev passes away

झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश कैलाश प्रसाद देव का आज सुबह रांची के मेडिका अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वहीं, न्यायाधीश कैलाश प्रसाद देव के निधन पर सीएम हेमंत सोरेन शोक जताया है।

Ranchi: झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश कैलाश प्रसाद देव का आज सुबह रांची के मेडिका अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वहीं, न्यायाधीश कैलाश प्रसाद देव के निधन पर सीएम हेमंत सोरेन शोक जताया है।

CM हेमंत ने जताया शोक
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने X पर पोस्ट किया, 'माननीय झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस कैलाश प्रसाद देव जी के निधन का दुखद समाचार मिला। परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे'।

वहीं, न्यायमूर्ति कैलाश प्रसाद देव के आकस्मिक निधन पर अधिवक्ता, धीरज कुमार ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि, न्यायमूर्ति कैलाश प्रसाद देव हम अधिवक्ताओं के बीच से न्यायमूर्ति के पद पर चयनित हुए थे। अधिवक्ताओं के प्रति उनका प्रेम, स्नेह और सम्मान के साथ-साथ युवा अधिवक्ताओं को प्रोत्साहित करने और सीखाने की जो जिज्ञासा उनमें थी, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। उनका असमय जाना पूरे अधिवक्ता एवं बेंच के लिए एक अपूरणीय क्षति है जिसे निकट भविष्य में भरपाई कर पाना संभव नहीं होगा।

दिवंगत न्यायमूर्ति को आज दी जाएगी श्रद्धांजलि
बता दें कि दिवंगत न्यायमूर्ति कैलाश प्रसाद देव का पार्थिव शरीर यहां उनके आवास पर श्रद्धांजलि के लिए रखा गया है। शाम 3 बजे उनका पार्थिव शरीर उनके आवास से झारखंड उच्च न्यायालय परिसर में लाया जाएगा तत्पश्चात अंतिम यात्रा आज 4 बजे मुक्तिधाम के लिए उच्च न्यायालय से प्रस्थान करेगी। 4:15 बजे उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!