जमुई हिंसा: हिंदू शेरनी' नाम से फेमस खुशबू पांडे गिरफ्तार, इलाके में हाई अलर्ट

Edited By Ramanjot, Updated: 19 Feb, 2025 11:21 AM

khushboo pandey famous as  hindu lioness  arrested high alert in the area

बिहार के जमुई में हुई हिंसा के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 'हिंदू शेरनी' के नाम से मशहूर खुशबू पांडे को गिरफ्तार कर लिया है।

जमुई: बिहार के जमुई में हुई हिंसा के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 'हिंदू शेरनी' के नाम से मशहूर खुशबू पांडे को गिरफ्तार कर लिया है। मलयपुर थाना क्षेत्र स्थित उनके घर से पुलिस ने हिरासत में लिया और सोमवार रात उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इस दौरान उनके पिता अशोक पांडे को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था, हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।

भड़काऊ बयान के आरोप में हुई कार्रवाई

जमुई पुलिस के अनुसार, खुशबू पांडे पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है, जिससे इलाके में हिंसा भड़की। 16 फरवरी को झाझा के बलियाडीह गांव में हनुमान चालीसा पाठ के बाद दिए गए बयान के बाद विवाद शुरू हुआ। देखते ही देखते पत्थरबाजी और सामूहिक हमला हुआ, जिससे इलाके में तनाव फैल गया। इस मामले में अब तक 10 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

 

घटना के बाद प्रशासन के लिए सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखना चुनौती बन गया था। पुलिस उपमहानिरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि गिद्धौर, झाझा, मलयपुर और बरहट थाना की संयुक्त टेक्निकल टीम ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर खुशबू पांडे को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने के बाद उनका मेडिकल चेकअप कराकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस अफसर सस्पेंड, शो-कॉज नोटिस जारी

पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए मौके पर गश्ती कर रही टीम के पुलिस अवर निरीक्षक नंदन राय को निलंबित कर दिया गया है और पूरी पुलिस टीम के खिलाफ शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है।

16 फरवरी को बिगड़े हालात, इंटरनेट सेवाएं ठप

16 फरवरी की रात जब बलियाडीह गांव में हनुमान चालीसा पाठ किया गया, तब नगर उप मुख्य पार्षद नीतीश साह, खुशबू पांडे और हिंदू स्वाभिमान मोर्चा के करीब 60 से अधिक कार्यकर्ता वहां मौजूद थे। जब ये लोग अपने वाहन से लौट रहे थे, तभी उन पर हमला कर दिया गया। पत्थरबाजी और लाठी-डंडे से हुए इस हमले में नीतीश साह समेत कई लोग घायल हो गए, जबकि कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।

जमुई में हाई अलर्ट, पुलिस की सतर्कता बढ़ी

इस घटना के विरोध में 17 फरवरी को जमुई और झाझा के व्यापारियों ने बंद रखा। वहीं, 17 और 18 फरवरी को इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई, जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए झाझा थाने में कांड संख्या 74/25 दर्ज किया गया, जिसमें 41 लोगों को नामजद और 60 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस और प्रशासन ने इलाके को हाई-सिक्योरिटी जोन घोषित कर दिया है और हालात पर पैनी नजर रखी जा रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!