Bihar News: बिहार में बंद हो जाएंगे लाखों सिम कार्ड! अगर आप भी रखते हैं 9 से अधिक 'SIM' तो आ सकता है आपका नंबर

Edited By Swati Sharma, Updated: 12 Feb, 2025 01:02 PM

lakhs of sim cards will be blocked in bihar

Bihar News: बिहार में लाखों सिम कार्ड (SIM card) बंद होने वाले हैं। दरअसल, साइबर अपराध (Cyber crime) के बढ़ते मामलों को देखते हुए दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications) ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। विभाग ने बिहार के ऐसे उपभोक्ताओं को...

Bihar News: बिहार में लाखों सिम कार्ड (SIM card) बंद होने वाले हैं। दरअसल, साइबर अपराध (Cyber crime) के बढ़ते मामलों को देखते हुए दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications) ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। विभाग ने बिहार के ऐसे उपभोक्ताओं को चिह्नित किया गया है, जिनके पास नौ से अधिक सिम है। टेलीकॉम मिनिस्ट्री ने ऐसे लोगों के सिम कार्ड ब्लॉक करने के आदेश दिए हैं।

अब 9 से अधिक से सिम नहीं रख सकते यूजर्स 

बता दें कि यूजर्स अब 9 से अधिक से सिम नहीं रख सकते हैं। दसवां या उसके बाद वाले सभी नंबर बंद कर दिए जाएंगे। टेलीकॉम मिनिस्ट्री ने ऐसे लोगों के सिम कार्ड ब्लॉक करने के आदेश दिए हैं। वहीं, बिहार के ऐसे 27 लाख से अधिक लोगों को चिह्नित किया गया है, जिनके पास नौ से अधिक सिम है। ऐसे नंबरों को ब्लॉक कर दिया जाएगा। वहीं, 9 से अधिक सिम कार्ड रखने वाले लोगों को 90 दिन का समय दिया गया है। तय समय के भीतर उनको इसकी जानकारी देनी होगी कि वो कौन-कौन से 9 नंबर एक्टिव रखना चाहते हैं। अगर वह तय समय के भीतर इसकी जानकारी नहीं देते हैं तो 10वां सिम कार्ड स्वतः बंद कर दिया जाएगा।

विभाग ने संबंधित कंपनियों को दी  इसकी जानकारी।। Cyber crime

साइबर अपराध (Cyber crime) के बढ़ते मामलों को देखते हुए विभाग ने एक यह कदम उठाया है। गौरतलब हो कि पहले यूजर्स जितने चाहे सिम कार्ड ले सकते थे। कोई संख्या निर्धारित नहीं थी, जिसका फायदा साइबर अपराधी उठा रहे थे। वहीं, साइबर ठगी के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह कार्रवाई की जा रही है। दूस संचार विभाग ने संबंधित कंपनियों को भी इसकी जानकारी दे दी है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!